50 हजार का इनामी आरोपी रॉबिन एमपी से गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान पैर में लगी गोली
50 हजार का इनामी आरोपी रॉबिन एमपी से गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान पैर में लगी गोली
भरतपुर। कुलदीप जघीना हत्याकांड के तीन आरोपियों के गुरुवार को डीग कोतवाली में सरेंडर करने के अगले ही दिन पुलिस ने चौथे इनामी आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान चौथे इनामी आरोपी रॉबिन के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को शुक्रवार सुबह आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी तक पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है.जानकारी के अनुसार कुलदीप हत्याकांड के चौथे इनामी बदमाश रॉबिन को पुलिस ने मध्य प्रदेश से दबोच लिया. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ भी हुई. उसी दौरान आरोपी रॉबिन के पैर में गोली लग गई. पुलिस आरोपी को पकड़कर भरतपुर ले आई और आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
कल तीन आरोपियों ने किया था सरेंडरः हत्याकांड के तीन अन्य इनामी आरोपियों लोकेंद्र, देवेंद्र और पंकज ने गुरुवार को डीग कोतवाली में सरेंडर कर दिया था. लोकेंद्र, देवेंद्र, पंकज और रॉबिन पर भरतपुर आईजी ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. गुरुवार को सरेंडर करने वाले आरोपियों ने खुद की हत्या की आशंका जताई थी. बदमाशों का कहना था कि उनका घटना से नाम जोड़ा गया, लेकिन वो उसमें शामिल नहीं थे. साथ ही उनका आरोप था कि 15 दिन में उन्हें ढूंढकर हत्या करने की धमकी भी दी गई थी.
यह थी घटना : गौरतलब है कि 12 जुलाई को कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को जयपुर जेल से रोडवेज बस में पेशी के लिए भरतपुर लाया जा रहा था. आमोली टोल प्लाजा पर सुबह 11.55 बजे जैसे ही रोडवेज बस रुकी, उसमें करीब 8-10 हथियारबंद हमलावर घुस गए और कुलदीप, विजयपाल व पुलिस पर फायरिंग कर दी. कुछ बदमाश बस के बाहर से भी फायरिंग कर रहे थे.फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. हमले में मुलजिम कुलदीप जघीना की मौत हो गई, जबकि विजयपाल घायल हो गया. दो यात्रियों को भी गोली लगी. बाद में पुलिस ने पीछा कर चार आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया था. दो आरोपियों को आगरा से पकड़ा गया. गुरुवार को तीन आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
Comments are closed.