2 साल से फरार 5 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
2 साल से फरार 5 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:बाड़मेर जिले का टॉप 10 वॉन्टेड, DST ने की कार्रवाई
जोधपुर
पुलिस अब इस से हथियार खरीदने और बेचने के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
जोधपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी विशेष टीम को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने बाड़मेर जिले के टाॅप 10 अपराधियों में शामिल एक अपराधी देवेंद्र उर्फ किशन राजपुरोहित (21) निवासी सराणा पुलिस थाना पचपदरा को गिरफ्तार किया है।
उसके खिलाफ बाड़मेर जिला पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। आरोपी दो साल से फरार चल रहा था। उसके कब्जे से एक हाॅकी बट, रायफल मय 9 राउंड, 1 अवैध पिस्टल, दो मैग्जीन 9 राउंड और चोरी की एक क्रेटा कार भी बरामद की है।
डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल सुनील, दिनेश को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि इसरो के पास एक सफेद रंग की क्रेटा कार में युवक बैठा है। जिसके पास अवैध हथियार है। इसकी सूचना पर टीम ने कुड़ी पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की।
आरोपी दो साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ बालोतरा थाने में 4, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में 2 -2 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले के कुल 7 मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या का प्रयास, पुलिस पर फायरिंग, लूट, राजकार्य में बाधा, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व एससी एससी एक्ट के अपराध शामिल हैं।
कार्रवाई में डीएसटी पश्चिम टीम के प्रभारी मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल प्रेम चौधरी, विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल दिनेश, सुनील, बलवीर, फरसाराम, सुखराम की रही। कुड़ी थाने के थाना अधिकारी सुमरेदान और टीम भी कार्रवाई में शामिल रही।
Comments are closed.