Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

21 सितंबर को 5 किलोमीटर लंबी नमो युवा रन का आयोजन

3

21 सितंबर को 5 किलोमीटर लंबी नमो युवा रन का आयोजन

नशामुक्त समाज की थीम पर 21 सितंबर को होगी नमो युवा रन

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला गुरुग्राम में मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा

डीसी अजय कुमार ने सफल क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

आमजन से आह्वान, बड़ी संख्या में शामिल होकर बनाएं आयोजन को सफल

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम, 15 सितंबर। गुरुग्राम जिला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुग्राम में 21 सितंबर को 5 किलोमीटर लंबी नमो युवा रन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन का उद्देश्य केवल खेल भावना को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि नशामुक्त समाज का संदेश जन-जन तक पहुंचाना भी है।

सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में डीसी अजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन की तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौड़ में स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी, रनिंग क्लब, खिलाड़ी, निजी उद्यम क्षेत्र के कर्मचारी, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और आम नागरिक बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन विकसित भारत और नशामुक्त समाज के संकल्प को आगे बढ़ाने वाला होगा। डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैराथन का रूट मैप समय पर तैयार किया जाए और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को शुरुआत से लेकर समापन तक किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। दौड़ मार्ग पर जलपान केंद्र, मेडिकल सहायता टीमें और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि प्रतिभागियों को ऊर्जा और प्रेरणा मिलती रहे।

सेवा पखवाड़े की शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती से होगी तथा समापन 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर होगा। इस दौरान समाज सेवा और जनजागरण से जुड़े अनेक कार्यक्रम होंगे, जिनमें नमो युवा रन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान शामिल हैं। डीसी अजय कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भाग लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें। बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, डीईओ इंदु बोकन, डीएसओ आरती कोहली, आईटीआई गुरुग्राम के प्रिंसिपल रविंद्र यादव तथा सोहना की प्रिंसिपल सोनिया तक्षक, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading