ऑटो-स्कूल बस की टक्कर में 5 मरे मृतक एक की परिवार के; शादी से लौटते समय हादसा
पलवल / ऑटो-स्कूल बस की टक्कर में 5 मरे:मृतक एक की परिवार के; शादी से लौटते समय हादसा, CM ने जताया शोक
पलवल में हसनपुर रोड पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर सवारियों से भरे एक ऑटो को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 3 लड़कियों सहित 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं और शादी समारोह से घर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। इस बीच सीएम मनोहर लाल ने हादसे पर शोक जताया और पांच मौतों को हृद्य विदारक बताया।
Comments are closed.