महिला IPL 2023 के लिए 409 शॉर्ट लिस्ट हुए , नीलामी 13 फरवरी को
महिला IPL 2023 के लिए 409 शॉर्ट लिस्ट हुए , नीलामी 13 फरवरी को
🟡 महिला IPL 2023 के ऑक्शन की तैयारियां चल रही हैं. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 फरवरी को आयोजित होने वाले ऑक्शन की बड़ी जानकारी सामने आई है. हाल ही में फ्रेंचाइजियों की रिक्वेस्ट के बाद BCCI ने डेट पक्की की थी. अब BCCI ने प्लेयर्स के ऑक्शन की लिस्ट का खुलासा किया है. इस लीग के पहले सीजन के लिए महिला खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश का अनुमान है. ऑक्शन में अहमदाबाद , बैंगलोर, दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. BCCI ने जानकारी दी है कि इस लीग के लिए होने वाले ऑक्शन में कुल 1525 खिलाड़ियों ने अपने नाम भेजा था. जिसमें 409 खिलाड़ी शार्टलिस्ट हुई हैं. फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वाली खिलाड़ियों में 246 भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि 163 विदेशी खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शार्टलिस्ट किया गया है. 202 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 199 अनकैप्ड खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है. एसोसिएट देश के 8 खिलाड़ी हैं▪️
Comments are closed.