स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान-
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान-
रेडक्रॉस सोसायटी के क्लर्क अतुल पराशर ने 24वीं बार किया रक्तदान
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी के क्लर्क अतुल पराशर ने 24वीं बार रक्तदान किया। सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने उनके इस नेक कार्य के लिए सराहना की। विकास कुमार ने कहा कि रक्तदान करना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे हम किसी का जीवन बचाते हैं। इंसान के रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्त दान किया जाना चाहिए। यह मात्र तीन महीने में ही पूरा हो जाता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस शिविर को सफल बनाने में क्लर्क आकांशा, लेखाकार कुणाल मंगला, सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया में फस्र्ट एड का कार्य देख रही श्यामा राजपूत, कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार की अहम भूमिका रही। सचिव ने सभी के कार्य की सराहना की। श्यामा राजपूत ने फस्र्ट एड के स्टूडेंट्स को जागरुक करके स्वैच्छिक रक्तदान कराने में विशेष योगदान दिया तथा सिविल अस्पताल गुरुग्राम की ब्लड टीम ने सहयोग किया।
Comments are closed.