Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

इंस्टाग्राम रील के लिए नहाने का वीडियो लाइव करवाते समय 4 युवक तालाब में डूबे, गांव वालों ने निकाले शव –

441

इंस्टाग्राम रील के लिए नहाने का वीडियो लाइव करवाते समय 4 युवक तालाब में डूबे, गांव वालों ने निकाले शव –

बीकानेर। इंस्टाग्राम रील के लिए नहाने का वीडियो लाइव करवाते समय 4 युवकों की जोहड़ (तालाब) में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर मौत संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया। मामला चूरू जिले के सदर इलाके का है।
अचानक चले गए गहरे पानी में
डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि रामसरा गांव के सुरेश नायक (21), योगेश रैगर (18), लोकेश निमेल (18) और करीब सिंह (18) रविवार दोपहर करीब 3 बजे तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। सुरेश (21) तालाब को पार करने की बात कहकर सबसे आगे तैरते हुए निकल गया। बीच पानी में संतुलन बिगड़ने से वह डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों साथी गहरे पानी में उतर गए। एक-एक कर सब डूब गए। रामसरा निवासी जीतू प्रजापत, उमर प्रजापत, रणजीत कड़वासरा, ताराचंद प्रजापत, सुभाष, ओमप्रकाश नाई और प्यारेलाल ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चारों युवकों के शवों को बाहर निकाला।

शवों को राजकीय भरतिया अस्पताल में रखवाया गया है। सोमवार को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शवों को परिवार वालों को सौंपा जाएगा।
वीडियो बनाने के लिए बुलाया
डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लड़के मोनू (17) ने बताया कि रविवार दोपहर को लोकेश ने करीब साढ़े 4 बजे कॉल कर जोहड़ में नहाने के लिए बुलाया था। मोनू ने नहाने से मना कर दिया। इस पर युवकों ने उसे नहाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव करने की बात कही। उसी दौरान अचानक पानी में उतरे सुरेश, योगेश, लोकेश और करीब सिंह डूबने लगे। वीडियो बना रहा मोनू घबरा गया। उसने युवकों के परिवार वालों को इसकी सूचना दी।
प्रशासन और जनप्रतिनि​धि भी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता हरलाल सहारण सहित तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सीओ सिटी राजेन्द्र बुरड़क, थाना​धिकारी रतननगर जसवीर सहित सदर और रतननगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भाजपा नेता हरलाल सहारण ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा- ऐसे हादसों में प्रशासन के पास रेस्क्यू के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। 108 एम्बुलेंस भी एक घंटे की देरी से पहुंची। इस पर पिकअप से शवों को अस्पताल ले जाया गया। शवों को भी ग्रामीणों ने ही निकाला।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading