4 ग्राम हैरोइन आरोपी कंवलजीत सिंह पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 24 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, सबइंस्पैक्टर रविंद्र कुमार व अन्य पुलिस पार्टी अजीत नगर की तरफ जा रही थी कि सामने से एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उससे 4 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान कंवजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी पक्कासीडफार्म के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 1 में मामला दर्ज कर न्यायाधीश जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
Related Posts
Comments are closed.