Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मुफ्त स्वास्थ्य जांच मेला में 375 व 147 पीड़ितों ने लाभ उठाया

26


c
मुफ्त स्वास्थ्य जांच मेला में 375 व 147 पीड़ितों ने लाभ उठाया

एमएलए जरावता ने किया मुफ्त स्वास्थ्य जांच मेला का उदघाटन

स्रकार का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरुखनगर मे गुरुवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच मेला का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने फीता काटकर किया। स्वास्थ जांच मेले में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 375 महिलाओ, पुरुषों व बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ साथ बीमारियों का मुफ्त इलाज भी किया गया। इसके अलावा आयूष विभाग की टीम द्वारा 147 मरीजों की मेडिकल जांच करने से साथ ही आफिसर डा अरुणा, फार्मासिस्ट हरीसिंह द्वारा जांच कर दवाई वितरित की।  कैम्प में डाक्टर राजेश कुमार, डाक्टर रणविजय, डॉक्टर राजेश नैन, डॉक्टर कनिका, खंड शिक्षक अजय कुमार, डॉक्टर रुपिका, डॉक्टर रोहिणी, डॉक्टर बी के राजौरा, सीनियर नर्स राजबाला सहित अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी मरीजो की स्वास्थ्य जांच व परामर्श के लिए मौजूद रहें।  

इस मौके पर एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि हरियाणा सरकार संकल्पित है कि राज्य के हर एक नागरिक को विशेषकर गरीब, पिछडे वंचित व शोषितों को शीघ्र, सरल व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जा रहे है। इन मुफ्त स्वास्थ्य शिविरो में स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य परामर्श,  बीमारियों का निदान व ईलाज, टीकाकरण, कोविड टीकाकरण व दवा वितरण की सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का हरियाणा के समस्त अन्तोदय परिवारों के लिए विस्तारीकरण योजना के अन्तर्गत लगभग सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा चुके हैं व उनके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।  

स्वास्थ्य विभाग टीम फरुखनगर ने एमएलए से संस्था के नए निर्माणाधीन भवन को जल्दी पूरा करवाते हुए, स्वास्थ्य विभाग को शीघ्रातिशीघ्र सौंपने बारे मे अपील की। ताकि आम जन को ईलाज के लिए गुरुग्राम या प्राईवेट हस्पताल में ना जाना पडे। एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि उनकी मांग पर शीध्रता से विचार- विमर्श कर कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी और नवनिर्मित भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा। इस दौरान ब्लाँक समीति के चौयरमैन सुधीर यादव, जिला पार्षद मनोज यादव, सरपंच चौधरी धर्मपाल, सरपंच सुरेन्द्र यादव, कृष्ण पंडित पातली, सरपंच इन्द्रजीत शर्मा, दयाराम डाबोधा, बीरबल सैनी, भूपेन्द्र सिंह, विनोद प्रधान आदि सहित काफी गणमान्यजन मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading