Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

स्पेशल दिव्यांग जांच कैंप का 32 लोगों ने उठाया लाभ

16

स्पेशल दिव्यांग जांच कैंप का 32 लोगों ने उठाया लाभ

जांच के उपरांत 30 लोगों के बनेंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र

पटौदी नागरिक अस्पताल में चैथा दिव्यांग जांच कैंप

गुरुग्राम सिविल अस्पताल से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टर

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 पटौदी जैसे ग्रामीण अंचल में दिव्यांग जनों की परेशानी को देखते हुए दिसंबर माह से प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को पटौदी के नागरिक अस्पताल में विशेष दिव्यांग जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मार्च माह में चैथा विशेष दिव्यांग जांच कैंप का आयोजन किया गया । जैसे जैसे-जैसे पटौदी क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांग जनों और उनके परिजनों को इस प्रकार के कैंप की जानकारी मिल रही है , तो जरूरतमंद लोग सरकार की दिव्यांग जनहित में लागू की गई योजनाओं और नीतियों का लाभ उठाने के वास्ते अपनी जांच कराने के साथ-साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी पहुंचना आरंभ हो गए हैं ।

शुक्रवार को पटौदी के नागरिक अस्पताल में कुल 32 बच्चे ,महिला, पुरुष, वृद्ध, विभिन्न कारणों से दिव्यांग हो चुके अपनी जांच कराने के लिए पहुंचे । इनमें ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्हें बचपन में पोलियो हो गया था या फिर किसी दुर्घटना के कारण वह दिव्यांगता के शिकार हो गए । शुक्रवार को पटौदी के नागरिक अस्पताल में दिव्यांग जांच कैंप में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों की जांच करने के लिए गुरुग्राम के सिविल अस्पताल से डॉक्टर जोगेंद्र जूहन, डॉ अरविंद जिंदल, डॉक्टर शबीना बंसल, डॉक्टर बीना सिंह, डॉ बीना सिंह, डॉ मीनाक्षी ,  डॉक्टर सचिन , डॉक्टर सुभाष के अलावा पटौदी नागरिक के अस्पताल के ही डॉक्टर सौरव और डॉक्टर सुशांत शर्मा के द्वारा यहां आने वाले दिव्यांग जनों की जांच की गई ।

पटौदी नागरिक अस्पताल की एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव ने बताया इस विशेष दिव्यांग जांच कैंप में कुल 32 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया और सबसे बड़ी खुशी और राहत की बात यह है कि 30 विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के जांच किए जाने के बाद उनकी दिव्यांगता के अनुपात के मुताबिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया गया । उन्होंने पटौदी क्षेत्र के लोगों का आह्वान करते हुए कहा है कि पटौदी के नागरिक अस्पताल में प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को विशेष दिव्यांग जांच कैंप का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस प्रकार के कैंप का आयोजन करवाने की पहल पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता की पहल पर ही गुरुग्राम के सीएमओ डा बिरेंद्र यादव के द्वारा पटौदी के नागरिक अस्पताल में दिव्यांग जांच कैंप आयोजित करने की मंजूरी प्रदान की गई । इस बात की बेहद खुशी है कि अब लोग जो किन्ही कारणों से इस प्रकार के कैंप में पहुंचकर अपनी दिव्यांगता की जांच करवाने के साथ-साथ प्रमाण पत्र बनवाने मैं किसी भी प्रकार की झिझक अथवा परेशानी महसूस करते थे वही लोग अब दिव्यांग जांच कैंप में पहुंच भी रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए विशेष प्रकार की और विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं और नीतियां बनाकर लागू की गई है । इनमें रोजगार में आरक्षण से लेकर शारीरिक विकलांगता के मुताबिक जरूरी उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । ऐसे में लोगों को जो जरूरतमंद है विशेष दिव्यांग जांच कैंप में पहुंचकर अपने-अपने प्रमाण पत्र बनवा कर सरकार की और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए । उन्होंने गुरुग्राम से यहां पहुंचे सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी डॉक्टरों का भी सामाजिक दायित्व है कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उनकी मदद करनी चाहिए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading