Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पंजाब में आज से लगेगा 3000 निवेशकों का मेला, मोहाली पहुंचेंगे देश-विदेश के उद्यमी

23

पंजाब में आज से लगेगा 3000 निवेशकों का मेला, मोहाली पहुंचेंगे देश-विदेश के उद्यमी

मोहाली में आज यानी गुरुवार से दो दिवसीय प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के ऑडिटोरियम में शुरू होगी। इसमें शामिल होने देश-विदेश के 3000 उद्यमी पहुंचेंगे। कई बड़े उद्योगपति निवेशक सम्मेलन के लिए मोहाली पहुंच गए हैं। राज्य सरकार के मुताबिक अब तक 38 हजार 175 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इन प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से सूबे में 2.43 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मोर्चा संभालते हुए इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। जर्मनी, जापान, यूके और सउदी अरब जैसे कई देशों से करीब 230 प्रतिनिधि इस समिट में शिरकत करने जा रहे हैं।

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मोहाली में 23 – 24 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन में 3000 से अधिक निवेशकों के जुटने की उम्मीद है। नौ सत्रों की इन्वेस्टर्स मीट में यूके-जापान के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगे। पंजाब में आप सरकार बनने के बाद यह पहला निवेशक सम्मेलन है। पंजाब से उद्योगों के पलायन की चर्चाओं के बीच मान सरकार ने समिट में देश-विदेश से बड़े उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद जताई है।

मुख्यमंत्री ने समिट में पंजाब को सबसे पसंदीदा स्थान के रूप में उभारने के लिए अफसरों से इस मौके का भरपूर लाभ उठाने के निर्देश दिए हैं। विदेशी निवेशकों से पंजाब के उद्योगपतियों की होगी सीधी बातचीत समिट में देश-विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के साथ पंजाब के अग्रणी उद्योगपतियों की सीधी बातचीत भी कराई जाएगी। मान सरकार के अनुसार इससे विभिन्न सेक्टरों में औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने की जानकारी देकर तकनीकी विचार-

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading