28 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार
आरोपी की पहचान संजय पुत्र धर्मपाल गांव ख्वासपुर
फतह सिंह उजाला
पटौदी। गांव ख्वासपुर में आपदा प्रबंधन अधिनियम के लागु होते हुए हरियाणा सरकार द्वारा जारी लोकडाउन के आदेशों की अवेहना करके सरेआम अवैध रूप से शराब बेचने के अपराध ने थाना फर्रुखनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को 28 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार करके 188,269, 270 आईपीसी , एकसाईज एक्ट व 51 बीडीएम एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । थाना प्रभारी सुरेश फौगाट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गांव ख्वासपुर में प्रधान होटल के समींप गांव का ही रहने वाला संजय पुत्र धर्मपाल जो अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार करता है । पुलिस की रैडिगं पार्टी तैयार करके छापेमारी की गई तो प्रधान होटल के समींप संजय ने एक लकडी का तख्त डाला हुआ था और उसके नीचे 28 पेटी देशी शराब की बरामद हुई । संजय शराब बेचने का परमिट या लाईसैंस भी नही पेश कर पाया । पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
Related Posts

Comments are closed.