गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच के शिविर में 250 लोगों ने कराई जांच
-कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने संस्था के कार्यों को सराहा
-महाराजा शूर सैनी जी की जयंती के उपलक्ष्य में लगाया गया शिविर
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच की ओर से जैकबपुरा स्थित सैनी धर्मशाला में सूर्यवंशी महाराजा शूर सैनी जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य यज्ञ एवं निशुल्क इलैक्ट्रॉपैथी स्वास्थ्य ओर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेंद्र सैनी, कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, निवर्तमान मेयर मधु आजाद, बार एसोसिएशन गुरुग्राम के उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यशपाल सैनी ने की।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र सैनी एडवोकेट, भाजपा नेता सुमेर सिंह तंवर, सोनू सैनी, युवा समाजसेवी, अनुराग सैनी, अनुपम सैनी, गुंजन मेहता, सुरेंद्र सैनी और अतिथि के रूप में रमेश सैनी, कृष्ण गोपाल सैनी, लीलू राम सैनी, सतबीर सैनी, पवन सैनी, अंकुश सैनी, रोहित सैनी, पारस बख्शी, तेजिंद्र सैनी सतेंद्र भगत सैनी, सुरेश गौड़, आशीष गुप्ता, राजेश बोहरा, डा. संदीप सिंह, डा. राकेश सैनी, एडवोकेट मुकेश सैनी, राकेश, सुकेश सैनी पहुंचे। मंच संचालन डा. मुकेश सैनी ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाराजा शूर सैनी जी को नमन करते हुए सभी अतिथियों ने समाजसेवा को समर्पित इस कार्यक्रम की सराहना की।
उद्योगपति सुरेंद्र सैनी ने कहा कि गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच अच्छा काम कर रहा है। इसमें ज्यादातर युवाओं की भागीदारी है, यह देखकर अच्छा लगा। युवाओं के कंधों पर समाज को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है। युवा नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहकर इस तरह से समाज करते रहें तो समाज में वे एक मॉडल के रूप में देखे जा सकते हैं। उन्होंने मंच के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
डा डीपी गोयल ने कहा कि जैसे कैनविन स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है, ऐसे ही गुरुग्राम सैनी युवा जगृति मंच की टीम शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है। इस तरह से युवाओं को समाजसेवा में आना समाज के लिए अच्छे संकेत हैं।
मेयर मधु आजाद ने कहा कि गुरुग्राम में सामाजिक संस्थाएं जनसेवा में आगे रहती हैं। उन्होंने गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में सेवा कर रही है। यह समाज के उत्थान के लिए बहुत जरूरी है।
बार एसोसिएशन गुरुग्राम के उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने कहा कि सूर्यवंशी महाराजा शूर सैनी जी के समाजसेवा के लिए दिखाए मार्ग पर सैनी समाज चल रहा है। समाज की संस्थाओं ने शिक्षा की अलख जगाई है। अपने बच्चों को सभी अच्छी शिक्षा जरूर दें, ताकि वे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ सकें।
सेंटर फॉर साइट की ओर से शिविर में लोगों के नेत्रों की भी जांच की गई।आयुष्मान इलेक्ट्रोपैथी अस्पताल के डा. ललित गोला एवं उनकी टीम ने लोगों का बीपी, शुगर आदि की जांच की। साथ ही निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई। करीब 250 लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया। इलैक्ट्रॉपैथी पद्धति से उपचार कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
Comments are closed.