Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सिपाही पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश काबू

24

सिपाही पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश काबू

मोटरसाईकिल, 01 देशी कट्टा, 01 कारतूस व 01 खाली खोल बरामद

आरोपी पर संगीन वारदातों के दो दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज

एक आरोपी को पकड़ा था तभी दूसरे आरोपी ने गोली चलाई थी

फतह सिह उजाला
गुरूग्राम। 
अप्रैल में सिपाही को गोली मारकर घायल करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद काबू किया गया है। काबू किये बदमाश के कब्जा से मोटरसाईकिल, 01 देशी कट्टा, 01 कारतूस व 01 खाली खोल भी बरामद हुए हैं।’

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि  आरोपियों के खिलाफ चोरी, छीनाझपटी, लूट, मारपीट करके लूट, हत्या के प्रयास व पुलिस पर हमला करने इत्यादि संगीन वारदातों के 02 दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं तथा दोनों पर 25/25 हजार का ईनाम भी है घोषित किया गया है।’ बीती 17.अप्रैल को जुनैद व इस्माइल चैन झपटकर भाग रहे थे । तो थाना डीएलएफ  सैक्टर-29, गुरुग्राम के एरिया मे एएसआईं  कृष्ण व सिपाही गौरी शंकर ने रोक लिया था तथा छीनाझपटी करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को पकड़ लिया था। तभी दूसरे आरोपी ने गोली चला दी थी, जो सिपाही गौरी शंकर के पैर में लग गई थी । इसके बाद में दोनों झपटमार भागने में कामयाब हो गए थे।  इस सम्बंध में 17.अप्रैल को धारा 307, 34 व  शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गुरूवार 23 जून को निरिक्षक नरेन्द्र प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने उपरोक्त वारदात को अंजाम देने में संलिप्त रहे ’इस्माईल उर्फ काला उम्र 27 वर्ष’ को नूँह से काबू करके इस अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम द्वारा इस्माईल से की गई पूछताछ पर उसने बताया कि इसका एक साथी चोरी की मोटरसाईकिल पर सवार होकर 24.जून को सुबह आईएमटी मानेसर इलाके में छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने के लिए जाएगा। यह हथियारों से भी लैस रहता है। इस सूचना पर निरिक्षक नरेन्द्र व निरीक्षक आनंद कुमार की सँयुक्त टीम गठित की गई व आरोपी को काबू करने के लिए आईएमटी मानेसर से गाँव खरखड़ी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबन्दी की गई।जान से मारने की नियत से गोली चलाई

इसके बाद 24. जून शुक्रवार को अलसुबह समय करीब 4.40 बजे सूचना में बताई गई मोटरसाईकिल पर सवार एक युवक पुलिस द्वारा की गई नाकाबन्दी के पास पहुँचा , जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकवाने का प्रयास किया तो उसने मोटरसाईकिल तेजी से भगाने की कौशिश की । तभी पुलिस द्वारा उसको काबू करने की कौशिश की तो मोटरसाईकिल सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जवाबी कार्यवाही में अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो गोली आरोपी के पैर में लगने के कारण वह घायल होकर वही गिर गया।  पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तुरंत उपचार के लिए सिविल होस्पिटल ले जाया गया । उसने अपना नाम ’जुनैद उम्र 25 वर्ष’ बतलाया।  आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के संबंध में थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर में धारा 186, 307, 332, 353 व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।गिरफ्तारी पर 25/25 हजार रुपयों का ईनाम

पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद काबू किए गए आरोपी जुनैद व इससे पहले 23.जून को गिरफ्तार किए गए आरोपी इस्माईल खांन उर्फ काला के खिलाफ चोरी, छीनाझपटी, लूट, मारपीट करके लूट, हत्या के प्रयास व पुलिस पर हमला करने इत्यादि संगीन वारदातों के 02 दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है। हरियाणा पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी पर 25/25 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया हुआ है।  आरोपी इस्माईल उर्फ काला को गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में मुठभेड़ के बाद काबू करके जेल भेजा गया था तथा जुनैद वर्ष 2019 में जेल में बंद हुआ था । जहां पर ’वर्ष-2019 में ही इन दोनों की मुलाकात व दोस्ती हुई।’ उसके बाद ’जुनैद वर्ष 2020 में’ तथा ’आरोपी इस्माईल उर्फ काला वर्ष 2021 में’ जेल से जमानत पर बाहर आ गए थे। पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद काबू किए गए ’आरोपी जुनैद के कब्जा से 01 मोटरसाईकिल, 01 देशी कट्टा, 01 कारतूस व 01 खाली खोल बरामद’ किया गया है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading