240 नशीली गोलियों आरोपी महिला-पुरूष को जेल भेजा
अबोहर, 03 अप्रैल नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सोहन लाल ने 240 नशीली गोली आरोपी मंगल सिंह उर्फ मंगू पुत्र कृष्ण, सीमा रानी पुत्री बिंदर सिंह वासी पक्कासीडफाम को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सोहन लाल, एएसआई राजबीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी अजीतनगर की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक महिला व व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। जब उन्हें शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उनसे 240 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंगल सिंह उर्फ मंगू पुत्र कृष्ण, सीमा रानी पुत्री बिंदर सिंह वासी पक्कासीडफार्म के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया था।
Comments are closed.