22 से 26 नवंबर रास्ट्रीय जूनियर नेशनल जिम्नास्टिक में भाग लेने वाली हरियाणा जिमनास्टिक टीम को आशीर्वाद सूरज पाल अम्मू
सूरज पा
प्रधान संपादक योगेश
हरियाणा जिमनास्टिक्स अस्सोशशन के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने जम्मू में 22 से 26 नवंबर तक आयोजित हिने वाली रास्ट्रीय जूनियर नेशनल जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हरियाणा जिमनास्टिक वाली टीम को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाये दी गुरुग्राम से लड़कियों में कुमारी कनिका, नारायणी, लाइफ, ध्रुवी, ओर सागर का सिलेक्शन उक्त प्रतियोगिता में हुआ है श्री सूरज पाल अमु जी ने प्रतियोगिता में पदक जीतने पर क्रमसः 21000, 15000, व 11000 नकद पृरस्कार देने की भी घोषणा की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दल का सारा खर्च जिम्नास्टिक संघ द्वारा वहन किया जाएगा
इस प्रतियोगिता में 5 लड़के व 8 लडकिया हरियाणा की तरफ से भाग लेंगी । दल के साथ श्री संदीप कुमार व कविता सैनी को टीम कोच की जिम्मेदारी दी गयी
Comments are closed.