कोटा ओबीसी का, चयन किए एमबीसी वर्ग के 200 अभ्यर्थी
कोटा ओबीसी का, चयन किए एमबीसी वर्ग के 200 अभ्यर्थी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन की अंतिम चयन सूची में गफलत
ऐसे हुई चूक—2018 के सर्कुलर के हिसाब से कर लिया चयन
एमसीबी अभ्यर्थियों को मिल गया तीन कैटेगरी का लाभ
ओबीसी अभ्यर्थियों का विरोध शुरू
जयपुर.
रीट पेपर लीक का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ कि अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की चयन सूची पर सवाल खड़े हो गए हैं। शिक्षक भर्ती में अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) कोटे के अभ्यर्थियों के चयन में शिक्षा विभाग से बड़ी चूक हुई है। विभाग ने एमबीसी कोटे के अभ्यर्थियों का अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे से चयन कर लिया। विभाग की ओर से जारी की गई चयन सूची में करीब 200 से अधिक एमबीसी अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनको ओबीसी आरक्षण का लाभ देकर जिला आवंटन कर दिया। मामला उजागर होने के बाद शिक्षक भर्ती से बाहर हुए सैकड़ों ओबीसी के अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया। मामले की शिकायत सीएमओ तक की गई है। पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि एमबीसी वर्ग के लिए पांच फीसदी आरक्षण अलग से है। इधर, शिक्षा विभाग ने एमबीसी अभ्यर्थियों को एमबीसी के अलावा ओबीसी और सामान्य वर्ग यानी तीन कैटेगरी का लाभ दे दिया।
अधीनस्थ बोर्ड करता नए सर्कुलर के तहत भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्मिक विभाग के नए सर्कुलर के हिसाब से भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण देता है। चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार एमबीसी वर्ग के लिए सरकार ने अलग से पांच फीसदी आरक्षण निर्धारित कर रखा है। इस वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन ओबीसी में नहीं किया जा सकता।
शिक्षा निदेशक बोले
शिक्षक भर्ती की अंतिम चयन सूची में अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो पुन: परीक्षण करावाया जाएगा। नियमानुसार ही चयन किया जाएगा।
Comments are closed.