हरियाणा में 2 युवक जिंदा जले, परिवार का आरोप- बजरंग दल वालों ने किडनैप कर गाड़ी समेत जला दिया
हरियाणा में 2 युवक जिंदा जले, परिवार का आरोप- बजरंग दल वालों ने किडनैप कर गाड़ी समेत जला दिया
हरियाणा में भिवानी के लोहारू में बोलेरो में 2 युवकों के जिंदा जलने के मामला सामने आया है जिसको लेकर अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है. ये राजस्थान के रहने वाले थे. परिवार का आरोप है कि बजरंग दल वालों ने उन्हें किडनैप करके जिंदा जला दिया. बुरी तरह जली गाड़ी के भीतर दोनों के शव कंकाल बन चुके थे. हालांकि अभी तक हरियाणा पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने इस बारे में गोपालगढ़ थाने (भरतपुर) में दोनों की गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी.
इस्माइल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे चचेरा भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो कार एचआर 28 ई 7763 से अपने काम से बाहर गए थे. इसके बाद वापस नहीं आए. सुबह करीब 9 बजे एक चाय की दुकान पर उसे किसी अजनबी ने बताया कि सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गांव के जंगल से जा रहे थे, जिन्हें 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारा और घायल हालत में उन्हीं की बोलेरो में डालकर ले गए.
इस्माइल का कहना है कि इसका पता चलते ही उसने जुनैद और नासिर को फोन लगाया, लेकिन दोनों के मोबाइल बंद थे. इस्माइल ने अपने गांव घाटमीका में परिजन को इसकी जानकारी दी जिसके बाद परिजन इस्माइल के पास पहुंचे. परिजन के साथ इस्माइल पीरूका गांव के जंगल में बताई गई जगह पर गया तो वहां टूटे शीशे गिरे मिले.
इस्माइल ने शिकायत में बताया कि पीरूका गांव में पूछताछ की तो पता चला कि 8-10 लोगों ने दोनों से मारपीट की, फिर उन्हीं की बोलेरो में किडनैप कर ले गए. इस्माइल ने अपनी शिकायत में बजरंग दल से जुड़े अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला निवासी मानेसर पर आरोप लगाए हैं.
Comments are closed.