सोनीपत / गैंगरेप-मर्डर में 2 को फांसी की सजा:फैक्ट्री जा रही युवती का किया था अपहरण; रेप के बाद हत्या कर शव खुर्द-बुर्द किया
सोनीपत में कोर्ट ने 2 दरिंदों को फांसी की सजा दी है। 9 मई 2017 को फैक्ट्री जा रही एक युवती की इन्होंने अपहरण कर लिया ओर इसके बाद रोहतक में गैंग रेप किया। इसके बाद पार्श्वनाथ सिटी में लड़की की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया था। इस मामले में एएसजे आरपी गोयल की कोर्ट में 44 लोगों की गवाही हुई। युवती की सहकर्मी के बयान दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने में अहम रहे।
Comments are closed.