हर मैच के मिल रहे 2 करोड़, ऋषभ पंत ने चार मैच में बनाए सिर्फ 19 रन; संजीव गोयनका का रिएक्शन सब बयां कर रहा था 🟡 इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, ऋषभ पंत IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG ) को चूना लगा रहे हैं. ये शब्द LSG फैंस के हैं, जो पंत को खराब फॉर्म के कारण ट्रोल करने में लगे हैं. दरअसल IPL 2025 में अभी तक खेले चार मैचों में ऋषभ पंत के बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले हैं. ये वही पंत हैं, जिन्हें लखनऊ फ्रैंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. ना कप्तान पंत अच्छा कर रहे हैं और ना ही टीम दमदार प्रदर्शन कर पा रही है. इस बीच जब ऋषभ पंत, मुंबई के खिलाफ मैच में 2 रन बनाकर आउट हुए, उस पर संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन मे LSG ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं IPL 2025 के लीग स्टेज में प्रत्येक टीम को 14 मैच खेलने हैं. हिसाब लगाया जाए तो पंत को मौजूदा सीजन में हर एक मैच खेलने के 1.92 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. इस हिसाब से पंत अभी तक IPL 2025 के चार मैचों में 7.68 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. एक तरफ निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने LSG की बैटिंग का जिम्मा अपने सिर उठाया हुआ है. दूसरी ओर कप्तान ऋषभ पंत निरंतर फ्लॉप होते जा रहे हैं. जब मुंबई इंडियंस ( MI ) के खिलाफ मैच में पंत 6 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए तो संजीव गोयनका के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई.

Comments are closed.