Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

विनाशकारी भूकंप से तुर्किए-सीरिया में 2.3 करोड़ लोग प्रभावित..’, WHO का बड़ा दावा, दोनों देशों में 5151 मौतें

22

विनाशकारी भूकंप से तुर्किए-सीरिया में 2.3 करोड़ लोग प्रभावित..’, WHO का बड़ा दावा, दोनों देशों में 5151 मौतें

पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए भूकंप ने मौत का तांडव मचा दिया. भूकंप की चपेट में आने से हजारों लोगों की जानें गई हैं. दोनों देशों में अब तक 5 हजार से ज्यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है. 20 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बड़ा दावा किया है. इन 2 देशों को गहरे जख्‍म दे गया 7.8 तीव्रता वाला भूकंप विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से मंगलवार को कहा गया कि 7.8 तीव्रता वाले भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की संख्‍या करोड़ों में हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सीरिया में और दक्षिणी तुर्किए (तुर्की) में विनाशकारी भूकंप के बाद हजारों लोगों की मौत के बाद राहत-आपदा के बचावकर्मियों की बड़ी आवश्‍यकता है. तुर्किए में 3 महीने की आपात स्थिति की घोषणा तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने बड़े पैमाने पर भूकंप से प्रभावित 10 प्रांतों में 3 महीने की आपात स्थिति की घोषणा कर दी है. तुर्किए की अनादोलू समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के हवाले से यह रिपोर्ट दी. बताया गया है कि तुर्किए और सीरिया इन दोनों देशों में मौतों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 5,151 पर पहुंच गई है. गृह युद्ध और हैजा के संकट से जूझे सीरिया की हालत खस्‍ता डब्ल्यूएचओ की सीनियर इमरजेंसी ऑफिसर, एडेलहेड मार्सचैंग ने कहा कि तुर्किए के पास संकट का जवाब देने की एक मजबूत क्षमता है, लेकिन सीरिया को और मदद की तत्‍काल जरूरत है, क्‍योंकि वह पहले से ही वर्षों से गृहयुद्ध और हैजा फैलने के चलते मानवीय संकट से जूझ रहा है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading