हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटना का शिकार , 18 लोगों की मौत
हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटना का शिकार , 18 लोगों की मौत यूक्रेन की राजधानी कीव के पास बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री समेत करीब 18 लोगों की मौत हुई है, इसके अलावा 26 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा पेश आया है उस इलाके में कई रिहायशी इमारतें थीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है▪️
Comments are closed.