दिव्यांग शिविर का 170 दिव्यांगों के द्वारा उठाया गया लाभ
दिव्यांग शिविर का 170 दिव्यांगों के द्वारा उठाया गया लाभ
सदर बाजार में श्री दिगम्बर जैन बारादरी जैकबपुरा में लगाया गया शिविर
तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर का हुआ शुभारंभ
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। वर्धमान सेवा संस्थान एवं भगवान पार्श्वनाथ चैरिटेबल मेडिकेयर सेंटर गुरुग्राम की ओर से श्री दिगम्बर जैन बारादरी जैकमपुरा गुरुग्राम में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वावधान में रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के सहयोग से दिव्यांग कल्याण हेतु तीन दिवसीय विशाल निशुल्क कृत्रिम उपकरणों का वितरण शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ समाज सेवी गगन गोयल व आशा गोयल, डॉ एन के जैन, श्वेता जैन एवं संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया। यह शिविर आज 13 से 15 मार्च तक तीन दिन चलेगा। संस्था के अध्यक्ष श्रेयांश जैन व देव जैन ने शिविर में आए सभी मेहमानों का स्वागत किया। जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन ने बताया कि आज लगभग 170 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने आगे कहा कि संस्था हर वर्ष काफी संख्या में दिव्यांग जनों को यह सेवा उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि संस्था हमेशा से ही धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी अपनी भागीदारी निभाती है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने भी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष दिव्यांग लोगों को उसी दिन उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। कार्यक्रम में राजू जैन, राजीव जैन, जिनेंद्र जैन, विपिन जैन, अश्वनी जैन, अमित जैन, सचिन जैन, पंकज जैन, देवेन्द्र जैन, मनोज जैन, पी आर महता एवं समाज सेविका कोमल भटनागर, कविता सरकार, वनिता पीटर, सुषमा का विशेष सहयोग मिला।
Comments are closed.