Kanpur: सर्दी हो रही जानलेवा, भीषण ठंड में हार्ट अटैक से 17, ब्रेन अटैक से तीन की मौत
कानपुर में ठंड दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है। कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक का कहना है
कि ठंड से बचाव में चूक होने और दवाएं लेने में लापरवाही से रोगियों का ब्लडप्रेशर अचानक बढ़ जाता है।
इससे हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक की नौबत आती है। कानपुर में शीत लहर का कहर जारी है।
माहौल में गलन रोगियों के दिल और दिमाग पर भारी पड़ रही है। सोमवार को हार्ट अटैक से 17 और रोगियों की मौत हो गई।
इसके साथ ही ब्रेन अटैक पड़ने से तीन रोगियों की मौत हुई है।
12 रोगियों को हैलट और अन्य अस्पतालों में गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। ब्रेन अटैक के कई रोगी वेंटिलेटर पर हैं।
Comments are closed.