7 हजार रुपए की नौकरी ढूंढने वाले युवक के अकाउंट में मिले 16 लाख रुपए, साइबर ठगों ने किया खुलासा
7 हजार रुपए की नौकरी ढूंढने वाले युवक के अकाउंट में मिले 16 लाख रुपए, साइबर ठगों ने किया खुलासा –
नोएडा : आजकल साइबर ठग लोगों को निशाना बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। अब टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को निशाना बनाया जाता है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक ₹5,000 की पार्ट टाइम नौकरी ढूंढ रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हुई, जिन्होंने यह पता लगा लिया कि उसके अकाउंट में 16 लाख रुपए हैं। हालांकि पता लगाने वाले लोगों ने उसके अकाउंट से सारा पैसा निकाल लिया। युवक के साथ साइबर क्राइम हुआ है। अब पीड़ित युवक ने नोएडा पुलिस को साइबर सेल से मदद मांगी है। जिसके बाद नोएडा के सेक्टर-36 शारदा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले प्रतीक गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 4 अप्रैल को टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम करने के लिए एक मैसेज आया। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन या कंप्यूटर के जरिए घर बैठे कुछ घंटे में अच्छी आय का प्रलोभन दिया गया। कहा गया कि मूवी का रिव्यू रेटिंग करना है और इसमें मोटी रकम मिलेगी।
16 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए
उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और शुरुआती दौर में उन्हें काफी फायदा दिखाया गया। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे साइबर ठगों ने उनसे कई बार में करीब 16 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिया, लेकिन बाद में उन्हें अपनी ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.