14 एसआई आज जाएंगे जेल: तीन बार में 13 दिन की मिला रिमांड,सर्च में मिले कई चौका देने वाले दस्तावेज
एसओजी की रिमांड पर चल रहे 14 सब इंस्पेक्टरों को आज चौथी बार एसओजी कोर्ट में पेश करेगी। सम्भावना है कि आज अधिकांश एसआई को जेल भेज दिया जाएगा। एक दिन की रिमांड पर चल रहे इन 14 मे से 13 एसआई के घरों से कल एसओजी की टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों की जानकारी भी खुद इन एसआई ने ही एसओजी को पूछताछ में दी थी। जिस पर कल सुबह से 13 एसआई के घरों पर रेड कर एसओजी ने कई दस्तावेज जब्त किये हैं। एक दिन की रिमांड पर इन सभी एसआई से इन दस्तावजों को लेकर पूछताछ की गई हैं।
एक दिन के रिमांड में कराया दस्तावेजों का सत्यापन
एसओजी ने कल सभी 14 एसआई का एक दिन का रिमांड लिया था। कल जब रात को एसओजी की टीमों ने जब्त दस्तावजों को इन आरोपियों के सामने रखा तो इन लोगों ने दस्तावेजो की सत्यता के बारे में एसओजी के जानकारी दी। जिसके बाद कुछ के घरों से जो मिला वह एसओजी को भी चौका देने वाला था। जब्त दस्तावेज में एसओजी को इन प्रशिक्षु एसआई के अन्य गैंग की जानकारी मिली हैं। जो की पेपर लीक में काफी समय से एक्टिव हैं।
एसआई के घरों से मिले चौका देने वाले दस्तावेज
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि रेड में गिरफ्तार एसआई के घरों से उनके अलावा अन्य अभ्यार्थियों के नाम,रोल नंबर की ओएमआर सीट, परीक्षाओं के पेपर, एडमिट कार्ड, परीक्षाओं में गिरोह व एसआई के बीच में रुपए ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही जिन एसआई काे पेपर पढ़वाया है, उन हैंडलर की जानकारियां भी मिली हैं। वनपाल, लाइब्रेरियन, थर्डग्रेड टीचर परीक्षाओं के भी अन्य अभ्यार्थियों के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। एडीजी ने बताया कि प्राप्त दस्तावेजों के बारे में गिरफ्तार एसआई से पूछताछ की जा रही है। डिप्टी एसपी ओमप्रकाश गोदारा के श्याम रेजीडेंसी एसकेआईटी रोड जगतपुरा में एडिशनल एसपी चिरंजी लाल ने छापा मारा। गोदारा का बेटा करणपाल भी गिरफ्तार एसआई में शामिल हैं। एडीजी ने बताया रेड के दाैरान स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे रेड की मॉनिटरिंग डाआईजी परिस देशमुख व योगेश दाधीच ने की। साथ ही एडीशनल एसपी राम सिंह व भवानी सिंह ने समन्वयक के रूप में कार्य किया। जोधपुर, बाडमेर, चूरू से टीमें देर रात जयपुर पहुंची।
एसओजी लोकल पुलिस ने मिल कर दी दबिश
एसआई पीरक्षा में टॉप करने वाले नरेश कुमार के चीतलवाना सांचौर में इंस्पेक्टर जय प्रकाश पूनियां
सुरेंद्र कुमार के सरनाउ सांचोर में इंस्पेक्टर सुरेश चंद
राजेश्वरी के चितलवाना सांचौर में ओम प्रकाश मातवा
मनोहर लाल गोदारा के बांकासर बाड़मेर में एडिशनल एसपी किशोर सिंह ने
गोपी राम जांगू के धोरी मन्ना बाड़मेर में इंस्पेक्टर नेमी चंद ने
श्रवण कुमार के बाड़मेर में गुरूमेल सिंह ने
नारंगी कुमारी के गुढामनाली बाड़मेर में देवेंद्र कुमार ने
प्रेमसुखी के जोधपुर में मनीष चारण ने
चंचल कुमारी के जोधपुर में मुकेश खराडीया ने
करणपाल गोदारा के जगतपुरा जयपुर में एडिशनल एसपी चिरंजी लाल ने
राजेंद्र कुमार यादव के कालाडेरा चौमूं में इंस्पेक्टर एकताराज ने
विवेक भांबू के चूरू में हरिपाल सिंह ने
रोहिताश्व कुमार के चूरू में एडिशनल एसपी धर्माराम गिला एसओजी चूरू यूनिट ने छापा मारा है
Comments are closed.