139 लोगों ने अपने – अपने स्वास्थ्य की जांच निशुल्क कराई स्वर्गीय राकेश जमदग्नि की याद में लगाया गया मेडिकल कैंप प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी जरूरत फतह सिंह उजाला पटौदी / मानेसर 30 जून । ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन ने संस्था के संस्थापक सचिव व जाने-माने शिक्षाविद स्वर्गीय राकेश जमदग्नि जी की याद में एक मेडिकल कैंप शांति विद्या निकेतन स्कूल मानेसर में लगाया गया। जिसमें 139 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच निशुल्क कराई। इस अवसर पर मेदांता के प्रसिद्ध डॉ विजय कुमार, रानी, बरखा, प्रबंधक देशराज की देखरेख में ईसीजी, बीपी, शुगर, रैंडम , जनरल फिजिशियन आंखों की जांच निशुल्क कराई। मेडिकल कैंप का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य एस डी कुसुम जमदग्नि , ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा, समाजसेवी सोनू कौशिक इंजीनियर, स्कूल चेयरमैन योग्य जमदग्नि एडवोकेट, गोल्ड मेडलिस्ट सीमा शर्मा एडवोकेट व मुख्य अध्यापिका शिखा गुप्ता ने किया।
ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन के अजय शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय राकेश जमदग्नि जी शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल थे। उन्होंने हमेशा जरूरतमंद लोगों के लिए शिक्षा प्रदान की थी । हजारों गरीब लोगों को निशुल्क शिक्षा भी उन्होंने उपलब्ध कराई थी। आज उनके पढ़ाएं हुए बच्चे उच्च पदों पर आसीन हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में सस्ती और अच्छी शिक्षा देने का प्रयास शांति विद्या निकेतन स्कूल के माध्यम से किया था। जिसको कभी नहीं भुलाया जा सकता। यहां का क्षेत्र उनका सदैव ऋणी रहेगा। उनके पिताजी भी शिक्षा के क्षेत्र में विद्वान व्यक्तित्व थे। डॉ रामकुमार जमदग्नि जी का नाम इस इलाके में शान के साथ लिया जाता है।
प्रधानाचार्य एस डी कुसुम जमदग्नि ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी जरूरत है। एक स्वस्थ शरीर एक अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकता है। इसलिए हमने मेदांता अस्पताल के सहयोग से मेडिकल कैंप अपने क्षेत्र के बड़े स्कूल में लगवाया है। जिसका फायदा यहां जरूरतमंद लोगों को हुआ है। आगे भी हम इसी तरह के मेडिकल कैंप बच्चों व अभिभावकों के लिए लगाएंगे। चेयरमैन योग्य जमदग्नि एडवोकेट ने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी का सपना था कि इलाके का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित बनें और वह शिक्षित व्यक्ति समाज को एक नई दिशा दें। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए हम यह पुनीत कार्य कर रहे हैं। आज इस मेडिकल कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपनी निशुल्क जांच कराई है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस डी कुसुम, चेयरमैन योग्य जमदग्नि ,उप प्रधानाचार्य शिखा गुप्ता, अध्यापिका नवरत्न, विनीता झा ,रश्मि, पूजा, रचना गुप्ता, दिलीप आदि मौजूद थे।
Comments are closed.