Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

12वीं गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2023 का हुआ आयोजन

27

12वीं गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2023 का हुआ आयोजन

REPORTER MADHU KHATRI

12वीं गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन गुरूग्राम के डूंडाहेड़ा गांव सेक्टर 20 कम्युनिटी सेंटर मे आयोजन किया गया। गई। गुड़गांव क्षेत्र के बच्चो ने डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2023 में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा उपाध्यक्ष गुरूग्राम मोना यादव ने शिरकत की। वंही कार्यक्रम मे शिहान राज कुमार अध्यक्ष, शिहान सुनील सैनी जनरल सेक्रेटरी एवम शिहान राजेंद्र तंवर ने आए मुख्य अतिथि को मुमंटो देकर सम्मानित किया। डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में अलग अलग कैटैगरी मे बच्चो ने भाग लिया। वहीं बच्चो ने प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाया। जिस्मे से समर 6 साल, प्रियांशी 6 साल, शिवांश 7 साल, निक्सी 7 साल, आर्यन 8 साल, हिमानी 8 साल, पीयूष 9 साल, कीर्ति 9 साल, यज्ञांश 10 साल, वंशिका 10 साल, इनेश कुमार 11 साल, सुदीप 12 साल, लक्ष्य 12 साल , साक्षी 12 साल, यशवीर 13 साल, सलोनी 13 साल, धु्रव 14 साल, कपिल 17 साल ने गोल्ड मेडल के साथ स्टेट के लिए क्वालीफाई किया। जितने वाले सभी खिलाड़ियों को फेडरेशन की टाफी व मैडल मुमटो आदि देकर सम्मानित किया गया।

वंही मुख्य अतिथि ने बच्चो को लेकर अपने विचार रखे और कहा कि आज के समय मे कराटे हर बच्चे को सिखाना चाहिए। खासकर बात करे तो लडकियांे अपनी आत्मरक्षा के लिए सिखना चाहिए।
वंही सुनील सैनी जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि तो ऐसे अभिभावकों को मैं बताना चाहूंगा कि कराटे से शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। और सबसे बड़ी बात यह है कि आपके बच्चे में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। आज के समय में अभिभावकों को जागरूक होने की सख्त जरूरत है कराटे एक ऐसी शैली है, जिसमें सभी मूव्स खाली हाथ ही होते हैं। लेकिन यहाँ समझने वाली बात यह है, कि यह सभी मूव्स बहुत ही तेज और खतरनाक होते हैं। ज्ञात हो कि कराटे का अर्थ इंग्लिश में एम्प्टी हैंड होता है, मतलब ‘खाली हाथ’ इसलिए कराटे में सभी मूव्स खाली हाथ ही किये जाते हैं। कराटे में आपके हाथ पैर ही आपके हथियार होते हैं।
वंही प्रतियोगिता मे अभिभावको ने भी अपने विचार रखे और कहा कि आज कराटे हर बच्चो को सीखना जरूरी है। क्योकि आज के समय मे कराटे अपनी आत्म रक्षा के लिए भी जरूरी है आज हमारे बच्चे खीख रहे है गर्व है कि सुनील सैनी जनरल सेक्रेटरी उनके कोच है जो बच्चो को हर बेहतर तरीके से बच्चो को सीखा रहे है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading