12 साल की मासूम का रात को घर से किडनैप:जेवरात व नकदी भी ले गए
12 साल की मासूम का रात को घर से किडनैप:जेवरात व नकदी भी ले गए
एक महिला सहित 4 के खिलाफ FIR अजमेर बिजयनगर थाने में मामला दर्ज
बिजयनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से रात के समय 12 साल की बालिका को किडनैप कर ले जाने का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि आरोपी जेवरात व नकदी भी घर से ले गए। पुलिस ने एक महिला सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने में नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 12 साल की बेटी को धर्मीनाथ, प्रकाश नाथ, सांवरनाथ, व सांवरनाथ की पत्नी लीला नाथ निवासी कवंलियास तहसील हुरडा जिला भीलवाडा रात को करीब 10 बजे घर से उठाकर ले गए। बेटी के साथ सोने व चांदी के जेवर व 45 हजार नकद ले गए। घटना के समय किसी काम से पत्नी के साथ बाहर गया था। वापस आए तो पता चला। बिजयनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढें ये खबर भी… असिस्टेंट प्रोफेसर के 200 पदों के लिए करें अप्लाई:लिखित एग्जाम से होगा कैंडिडेट्स का सिलेक्शन, आज लास्ट डेट RPSC की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में 15 विभिन्न विषयों के लिए सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए प्रोसेस जारी है। ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा से होगा
Comments are closed.