Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नवीन गोयल के जन्मदिन पर 1100 यूनिट रक्तदान का आंकड़ा पार

16

नवीन गोयल के जन्मदिन पर 1100 यूनिट रक्तदान का आंकड़ा पार
-गुरुग्राम के आम व खास लोगों ने किया रक्तदान
-रक्त दान करने पहुंचे शहर की संस्थाओं के प्रतिनिधि, सदस्य और कार्यकर्ता
-बेहतरीन व्यवस्थाओं के बीच रक्तदान कर मनाया नवीन गोयल का जन्मदिन
-भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह मांढी ने की सराहना
-महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने भी इस आयोजन को सराहा
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि गुरुग्राम ही नहीं हरियाणा में एक रक्तदान शिविर में 1100 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह रक्तदान शिविर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के 40वेें जन्मदिन पर यहां सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में लगाया गया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह मांढी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
सुखविंद्र सिंह मांढी ने नवीन गोयल को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें रक्तदान जैसे नेक कार्य को इतने बड़े स्तर पर करने के कार्य को सराहा। सुखविंद्र मांढी ने कहा कि नवीन गोयल पार्टी में अपने विभाग के माध्यम से समाज के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। वे लगातार अपनी सक्रियता से पार्टी को मजबूती दे रहे हैं।  
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने भी नवीन गोयल को यशस्वी भव का आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपना जन्मदिन समाज के लिए समर्पित किया है। इतने बड़े स्तर पर रक्तदान लगातार उन्होंने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। समाज को ऐसे ही समाजसेवियों की जरूरत है।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अत्तर सिंह संधू, सपना सहरावत, मनोज भारद्वाज सेक्टर-4, प्रीति सारस्वत, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमन दहिया, लाफ्टर क्लब गुरुग्राम से आनंद तायल, कुलबीर श्योराण, रविदास मंदिर प्रधान योगेंद्र ङ्क्षसह, अंजू साहनी, सतीश धर्मानी, विनोद धर्मानी ने मुख्य तौर पर शिरकत की। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के जन्मदिन पर उनके कार्यकर्ताओं की ओर से यह रक्तदान शिविर उन्हें तोहफे के रूप में लगाया गया। स्वयं समाजसेवा के क्षेत्र में जमीन से जुड़कर काम करने वाले नवीन गोयल ने भी युवाओं को यही संदेश दिया कि हमें समाज को अगर कुछ देना है तो ऐसा कुछ दें, जो किसी को जीवन दे सके। उन्होंने कहा कि वे सभी युवाओं के आभारी हैं कि उन्होंने 1100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लेकर यह बेहतरीन आयोजन किया।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने भी रक्तदान करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। डा. डीपी गोयल ने कहा कि नवीन गोयल को जनता का यह प्यार उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी भी है। आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। यह आयोजन समाज में एक आदर्श के रूप में स्थापित होगा। नवीन गोयल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शहर की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी लोग, समाज के अग्रणी लोग, महिलाएं, पुरुष और बच्चे यहां स्वतंत्रता सेनानी भवन पहुंचे। सभी ने नवीन गोयल को जन्मदिन की बधाई देकर उनके लंबे जीवन की कामना की। सेक्टर-56 लाफ्टर क्लब की ओर से कवि केके वर्मा ने नवीन गोयल को जन्मदिन की बधाई देते हुए गीत पेश करके वाहवाही लूटी। शिविर में नागरिक अस्पताल की टीम हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद् और रोटरी ब्लड सेंटर गुरुग्राम की टीमों ने रक्त संग्रहण किया।    
इन संस्थाओं ने शिविर में की शिरकत
इस कार्यक्रम में शहर की लगभग सभी संस्थाओं ने शिरकत की। यहां स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति से अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल, महासचिव सूबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान, हरियाणा बिजली पेंशनर्स एसोसिएशन से बनवारी लाल व अन्य प्रतिनिधि, सेन समाज जुलाना के प्रधान ईश्वर ठाकुर, धोबी समाज के प्रधान जगगी, वाल्मीकि समाज से प्रधान सुल्तान, उत्कर्ष प्रयास स्कूल सेक्टर-47, रेडक्रॉस सोसायटी, रोहिणी से युवा दिल्ली संगठन, श्री श्याम सलोना परिवार, वैश्य परिवार न्यू गुरुग्राम, श्री श्याम सेवा संघ परिवार, उत्तराखंड की संस्था कुमाऊं भ्रातृ मंडल से प्रधान कर्मवीर सिंह बिष्ट, सेक्टर-45 से अग्रवाल समाज के प्रधान रतन लाल गुप्ता व उनकी टीम, सेक्टर-10ए वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सतीश गुप्ता, लखेरा समाज, रविदास समाज के प्रधान योगेंद्र ङ्क्षसह, भगवान वाल्मीकि कल्याण समिति नई बस्ती, आचार्य पुरी शिष्टमंडल, वैदिक कला स्कूल की टीम, सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए, सेक्टर-47 आरडब्ल्यूए, सुभाष नगर आरडब्ल्यूए, अशोक विहार फेज-3 आरडब्ल्यूए, सेक्टर-4 आरडब्ल्यूए, सरूप गार्डन आरडब्ल्यूए, राजीव गांधी कालोनी, संजय नगर, फिरोजगांधी कालोनी नंबर-1 समेत अनेक आरडब्ल्यूए व कालोनियों के लोग पहुंचे।
इनकी रही व्यक्तिगत उपस्थिति
नवीन गोयल को जन्मदिन की बधाई देने सतीश चोपड़ा, परमवीर कटारिया एडवोकेट, एमआर लारोइया, हिमानी राघव, विजय चौहान, एडवोकेट चंदरूप गुप्ता, सेक्टर-12ए से नवदीप अग्रवाल, समाजसेवी राज सैनी बिसरवाल, राजेश सैनी, उद्योगपति दीपक मैनी, विनोद धर्मानी, ओमप्रकाश कन्हई, आनंद तायल व उनके सेक्टर-56 लाफ्टर क्लब की टीम, केके वर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, यादराम यादव, नरेश सहरावत, यातायात पुलिस से सुरेंद्र व उनके साथ 10 सदस्यों की टीम, विजय यादव कन्हई, बाली पंडित, गगन गोयल, आशा गोयल व उनकी महिला टीम, आरपी चौहान, राजेश गुलिया, अमित राघव, दीपक रोहिल्ला, अशोक विहार फेज-3 से सुनील लाकड़ा व उनकी टीम, संदीप बाजवा व उनकी टीम, संदीप सोनी, अमित मेहरा व उनकी टीम, ईशु वाल्मीकि व उनकी टीम, अभिषेक अग्रवाल, जतिन, राजकुमार राव, कमल पहलवान गाड़ोली, आरपी सिंह, हरकेश फिरोजगांधी कालोनी, राजकीय कन्या महाविद्यालय से एबीवीपी की सिमरन व उनकी टीम, सरोज यादव राजीव नगर, प्रवीन यादव, मनोज गुप्ता सेक्टर-10ए, वीरेंद्र यादव गंगा विहार, पाठे मियांवाली कालोनी, पूर्व पार्षद सुनीता गुप्ता, आचार्यपुरी से सुनील वशिष्ठ, रामपुरा से दिनेश यादव, विकी मेहता, लवली सलूजा, अजय गोयल पहुंचे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading