गाजियाबाद पुलिसकर्मी के बेटे और पत्नी के खाते से उड़ाए 11 लाख –
गाजियाबाद पुलिसकर्मी के बेटे और पत्नी के खाते से उड़ाए 11 लाख –
गाजियाबाद : कविनगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी के बेटे और पत्नी के खाते से साइबर अपराधियों ने 11 लाख 37 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिसकर्मी के बेटे के व्हाट्सएप पर जालसाजों ने पहले टेलीग्राम का लिंक भेजा और इसके बाद खाता संख्या और आईएफएससी की जानकारी लेने के बाद रकम उड़ा लिए। खाते से रकम निकालने का मोबाइल पर मैसेज आने पर फ्रॉड का पता चला। पीड़ितों ने इसकी सूचना संबंधित बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी। इस बाबत पुलिसकर्मी ने कविनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
कविनगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहर सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनके बेटे सुनील कुमार के व्हाट्सएप नंबर पर टेलीग्राम का एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक हो गया। इसके बाद उससे खाता संख्या और आईएफएससी की जानकारी मांगी गई। डिटेल फीड करते ही बेटे के खाते से रकम डेबिट हो गई। उन्होंने बताया कि बेटे के मोबाइल नंबर से उनकी पत्नी शकुंतला देवी का खाता भी अटैच है। उसके बाद पत्नी के खाते से भी छह लाख 71 हजार रुपए डेबिट हो गए। जबकि अन्य रकम उनके बेटे के खाते से डेबिट हुई। साइबर अपराधियों ने कुल 11 लाख 37 हजार रुपए की नगदी निकाल ली। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर खातों से रकम डेबिट होने की जानकारी मिलने पर उनके और परिवार के लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसकी जानकारी तत्काल संबंधित बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गई। कविनगर कोतवाल योगेंद्र मलिक ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अपराधियों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की टीम की मदद ली जा रही है। जालसाजों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Comments are closed.