रिवार पहचान पत्र पर 11 लाख परिवारों की पहचान की गई
परिवार पहचान पत्र पर 11 लाख परिवारों की पहचान की गई, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम या उसके बराबर है, इनके लिए अंत्योदय मेले लगाए गए।
• मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 8 लाख 87 हजार बीपीएल परिवारों 270.84 करोड़ रुपये की मदद की गई,जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2.84 लाख परिवारों को 3.55 करोड़ के प्रतिवर्ष प्रीमियम की प्रतिपूर्ति की गई
• प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुषमान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक वार्षिक मुफ्त ईलाज की सुविधा दी गई जिसमें अब तक 366 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान भी किया
• कोरोना मरीजों का इलाज और टीकाकरण मुफ्त किया गया
• ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ में शगुन राशि 51हजार से बढ़ाकर 71 हजार हुई
• बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत वित्तीय अनुदान 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार किया गया
• प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण के तहत 44083 लाभार्थियों को 574 करोड़ की सहायता
•225346 श्रमिकों को 154 करोड़ रूपये की योजना का लाभ दिया
• मानेसर में 500 बेड का ईएसआई अस्पताल, आईएमटी रोहतक और आईएमटी करनाल में 5 नए ईएसआई औषधालयों को मंजूरी
• 87 शहरी स्थानीय निकाय में 23709 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण दिए गए
• वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिक , अर्धसैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया ग्रांट 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की , 2014 से अब तक 348 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी
• पिछले साल में 27 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किसानों को डीबीटी के माध्यम से किया
• प्राकृतिक आपदा से खराब फसलों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाकर 15 हजार प्रति एकड़ की, एमएसपी पर 14 फसलें खरीदने वाला हरियाणा एकलौता राज्य
• हरियाणा पहला राज्य जिसने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की , भिवानी, नूंह और झज्जर में 3 नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनाए
• मेरा पानी –मेरी विरासत योजना में खरीफ 2021 की फसल के लिए 97 हजार एकड़ का पंजीकरण और 52 हजार एकड़ का सत्यापन हुआ
• हरियाणा मधुमक्खी पालन नीति 2021 के तहत शहद के उत्पादन को 10 गुणा बढ़ाने का लक्ष्य
• गन्ने का भाव बढ़ाकर 362 रूपये प्रति क्विंटल तक किया जो देश में सर्वाधिक
• ग्रामीण आंचल में रोजगार के लिए 250 हरहित रिटेल आउटलेट खोले
• जिलास्तरीय सहकारी बैंकों ने खरीफ फसल 2021 के दौरान 6100 करोड़ के ऋण और रबी 2021-22 के लिए 3163.23 करोड़ के ऋण दिए
• हरियाणा पॉंड अथोरिटी के माध्यम से 4554 तालाबों के पुनर्वास व नवीनीकरण का काम हाथ में लिया
• मेवात, गुरुग्राम को पेयजल के लिए 200 क्यूसेक की क्षमता मेवात फीडर नहर के निर्माण का फैसला
• सरस्वती में जल प्रवाह के लिए आदिबद्री में हिमाचल प्रदेश के साथ एमओयू किया
Comments are closed.