10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा:सीबीएसई से पहले घोषित होगा राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम
10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा:सीबीएसई से पहले घोषित होगा राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम
भरतपुर
कक्षा 12वीं व 10वीं के परिणाम जारी करने में इस बार सीबीएसई की तुलना में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बाजी मार सकता है। दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार को पूरी हो गईं, जबकि सीबीएसई की परीक्षाएं अब शुरू होंगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू करा चुका है। 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं भी जांची जा रही हैं। बोर्ड की 12वीं कक्षाओं विशेषकर 12वीं विज्ञान वर्ग व कॉमर्स वर्ग के परिणाम पहले घोषित किए जा सकेंगे। बाद में 12वीं कला वर्ग के परिणाम आएंगे। संभवतया बोर्ड मई में पहला परिणाम जारी कर सकता है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की सेकंड टर्म की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 24 मई तक और 12वीं की सेकंड टर्म परीक्षाएं 15 जून तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं पूरी होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी कराया जाएगा।
Comments are closed.