Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शहर में दो रक्तदान शिविरों में 104 यूनिट रक्त हुआ दान

26

शहर में दो रक्तदान शिविरों में 104 यूनिट रक्त हुआ दान

-एक शिविर जैकबपुरा कन्या स्कूल में, दूसरा डीपीजी डिग्री कालेज में लगाया

-जैकबपुरा में एसडीएम रविंद्र यादव ने किया शिविर का शुभारंभ

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। शुक्रवार को शहर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन एवं रेड क्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में दो स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 104 यूनिट रक्त दान हुआ। शिविरों में पहुंचे अतिथियों ने सभी को समय-समय पर रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। 

जैकबपुरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इंडियन बैंक के सहयोग से लगाए गए शिविर का शुभारंभ एसडीएम गुरुग्राम रविंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ रहे। शिविर में मौलिक जिला शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत, जिला कल्याण अधिकारी नूंह कमलेश शास्त्री, प्राचार्य सुशील कणवा, इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर संजीव दुआ, गुरुग्राम इंडियन बैंक के मैनेजर कर्मवीर, अर्जुन नगर स्कूल के प्रधानाचार्य शिवदत्त भाटी, जैकबपुरा स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल सुनील कुमार शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  स्नेह, साक्षी फाउंडेशन से छाया, वरिष्ठ अध्यापक नवीन भारद्वाज रामकिशन समेत काफी शिक्षिकाएं, छात्राएं मौजूद रहे। यहां 21 यूनिट रक्तदान हुआ। प्राचार्य सुशील कुमार कणवा ने 47वीं बार रक्तदान किया। वे हर साल 25 नवम्बर को विद्यालय में रक्त दान शिविर लगवाते हैं। सभी अतिथियों ने छात्राओं को अच्छा खान-पान के लिए प्रेरित किया, ताकि वे समय-समय पर रक्तदान कर सकें। खुद भी तंदुरुस्त रह सकें। 

दूसरा शिविर सेक्टर-34 स्थित डीपीजी डिग्री कालेज में लगाया गया। यहां 83 यूनिट रक्त दान हुआ। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत, सचिव नरेंद्र गहलोत, प्राचार्य एसएन बोकन, निदेशक विनोद, वाइस प्रिंसिपल नितिन कालीरमन, डा. संगीता, डा. ललित कुमार, अशोक गोगिया के अलावा एचडीएफसी बैंक से अरुणव साहा, ओमप्रकाश समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे। दोनों रक्तदान शिविरों में रेड क्रॅस सोसायटी की ओर से कैम्प संचालक अतुल कुमार पराशर, आकांक्षा, कविता सरकार, सरोज, अजय के अलावा रक्त दान सिविल अस्पताल की ब्लड टीम  से सुलक्षणा आदि एवं दिल्ली ब्लड बैंक की टीम से डा. विक्रांत, एलटी राखी, रवि, अरुण, रमेश, दिनेश, बिजेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading