Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शिविर में 100 नए वोटर कार्ड, 76 आयुष्मान कार्ड व 186 फैमिली आईडी बनाई

42

शिविर में 100 नए वोटर कार्ड, 76 आयुष्मान कार्ड व 186 फैमिली आईडी बनाई
-पटेल नगर सुधार मंडल ने लगवाया यह शिविर
-शिविर में कैनविन फाउंडेशन का रहा अहम योगदान

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। पटेल नगर में सोनिया प्रॉपर्टी कार्यालय पर एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नए वोटर कार्ड, परिवार पहचान पत्र व आयुष्मान कार्ड बनाए गए। पटेल नगर सुधार मंडल की ओर से यह शिविर लगवाया गया।  
इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल, रोटरी क्लब के सहायक गवर्नर व समजसेवी रविंद्र जैन, गुडग़ांव इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसं रेरा समिति के सदस्य जेएन मंगला, भाजपा नेता मुकेश शर्मा, रोटरी क्लब से डा. महिमा, सीपीएम नेता राजेंद्र सरोहा, पूर्व प्रधान राजाराम यादव, भाजपा युवा नेता गगन गोयल, सीएम विंडो कोर्डिनेटर अरुण बंसल, डा. महेश पाल एसडीओ अमर सिंह, कैप्टन हरिंद्र सिंह, आरडब्ल्यूए हाउसिंग बोर्ड प्रधान रोहिल्ला, सेक्टर-15 पार्ट-2 के प्रधान मीर सिंह, सेक्टर-14 राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सूरजभान, सूबेदार विजय कुमार, प्रह्लाद सिंह, दीपक शर्मा, महेंद्र सिंह आदि अतिथि के रूप में पहुंचे।
पटेल नगर सुधार मंडल के प्रधान दीपचंद ने बताया कि इस शिविर में 100 नए वोटर कार्ड बनाए गए। 76 आयुष्मान कार्ड और 186 फैमिली आईडी बनाई गई। इस शिविर में कैनविन फाउंडेशन की टीम ने भी सहयोग दिया। अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि सभी लोगों को अपनी सेहत के प्रति सचेत, सतर्क और जागरुक रहना चाहिए। हमारी सेहत अगर सही होगी तो ही हम अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं। कैनविन फाउंडेशन का भी यही उद्देश्य है कि अपने गुरुग्रामवासियों के स्वास्थ्य को सही रखा जाए। छोटी-मोटी बीमारियों का सही और सस्ता उपचार किया जाए।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading