वैध हथियार सहित चोरी की 10 मोटरसाईकिल चोर दबोचा
वैध हथियार सहित चोरी की 10 मोटरसाईकिल चोर दबोचा 01 स्कूटी, 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । निरीक्षक समेर सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की टीम ने गुप्त सूचना एक आरोपी मुकीम निवासी गाँव मेवली, थाना सदर, नूँह को एस.पी.आर. रोङ, गुरुग्राम से अवैध हथियार (एक कट्टा व एक कारतूस) सहित काबू किया है। इस सम्बन्ध में थाना बादशाहपुर, में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ करने पर पता लगा की यह शातिर वाहन चोर है तथा इसने गुरुग्राम, फरीदाबाद व पलवल से दर्जनों दोपहिया वाहन चोरी किए हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर 10 मोटरसाईकिले व एक स्कूटी बरामद किए गए है। पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।Attachments area

Comments are closed.