फतेहाबाद / करंट से 1 की मौत, 4 झुलसे:नखाटिया में ट्राली में पराली लोड करते हुए बिजली तारों की चपेट में आए
फतेहाबाद के गांव नखाटिया में एक खेत मजदूर की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। वह ट्राली में धान की पराली भर रहा था। इसी दौरान उपर से गुजर रही बिजली की 11 हजार वोल्ट की तारों की चपेट में आ गया। हादसे में 4 अन्य लोग भी करंट झुलस गए हैं। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे को लेकर पुलिस परिजनों के बयान लेकर कार्रवाई करेगी।
Comments are closed.