06 साईबर ठगों द्वारा पूरे भारत में 10 करोड़ 36 लाख रुपयों की ठगी
06 साईबर ठगों द्वारा पूरे भारत में 10 करोड़ 36 लाख रुपयों की ठगी
02 महिलाओं व एक नाबालिक सहित कुल 06 आरोपियों को काबू किया
जिनकी पहचान कुमारी उपासना, पूजा शर्मा, मनीष, सोनू शर्मा व अकीब के रूप मे हुई
ठगी की कुल 2857 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा
ठगी में प्रयोग किए गए 08 मोबाईल फोन्स व 11 सिमकार्ड्स बरामद किए
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 28 नवंबर । सिद्धांत जैन पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम व विपिन अहलावत, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, गुरुग्राम के नेतृत्व में थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विभिन्न ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाली 02 महिलाओं व एक नाबालिक सहित कुल 06 आरोपियों को काबू किया था। जिनकी पहचान कुमारी उपासना, पूजा शर्मा, मनीष, सोनू शर्मा व अकीब के रूप मे हुई ।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व सिम कार्ड्स का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर (I4सी) से डाटा अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त सभी आरोपियों पर पूरे भारतवर्ष में लगभग 10 करोड 36 लाख रुपए की ठगी के संबंध में 2857 शिकायतें दर्ज हैं। जिनके संबंध में 154 अभियोग पूरे भारतवर्ष में अंकित हैं। जिनमें से 09 अभियोग हरियाणा में अंकित है।
उपरोक्त सभी आरोपी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाना , इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर आईफोन बेचने के नाम पर बारकोड भेजना, नौकरी दिलाने का झांसा देकर व टेलीग्राम पर यूट्यूब वीडियो लाइक कराने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से ठगी की वारदातों में प्रयोग किए गए 08 मोबाईल फोन्स व 11 सिमकार्ड्स बरामद किए गए ।
Comments are closed.