गुरुग्राम पुलिस के 05 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त
गुरुग्राम पुलिस के 05 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त
अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की गई कामना
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। पुलिस कमिश्नर श्रीमति कला रामचंद्रन गुरुग्राम द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई।’ 31 मई 2022 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय, गुरुग्राम में गुरुग्राम पुलिस विभाग की महिला/निरीक्षक लाली वर्गीस, सहायक-उप-निरीक्षक चिरंजीलाल, ईएसआई, सुभाष चंद, ईएसआई, रणबीर सिंह तथा ईएसआई, कृष्ण सिंह की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिन्हें पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम द्वारा उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा ढेरों प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया था।’
Comments are closed.