02 युवकों का अपहरण कर 01 करोड़ फिरौती मांगने वाले 05 गिरफ्तार
फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देने का लगाया आरोप
आरोपियों के कब्जा से 01 कार, 01 बाईक व 01 बैग बरामद
आरोपियों की पुलिस से झड़प में उप-निरीक्षक सुमित कुमार के हाथ में फ्रैक्चर
आरोपियों की पहचान ऋषि पाल, कुलदीप, दीपक, सुनील व सोनू के रूप में हुई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । बुधवार 23 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की पुलिस को लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसका लड़का अमन व उसका दोस्त गणेश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में गैलेरिया मार्केट, गुरुग्राम गए थे। जब इसका लड़का व उसका दोस्त गणेश घर वापिस नहीं आए तो इसने उनके पास कॉल की । लेकिन उन दोनों का फोन बन्द था। करीब 3:30 बजे इसके लड़के अमन के एक अन्य दोस्त ने इनको फोन करके बतलाया कि अमन का उसके पास फोन आया था, फोन पर अमन ने बताया था कि कुछ लोगों ने उसे (अमन) व गणेश को बंधक बना रखा है तथा 01 करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहे है । फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। कुछ अज्ञात व्यक्ति इसके लड़के व उसके दोस्त का अपहरण करके बंधक बनाकर जान से मारने का भय दिखाकर फिरौती मांग रहे है। शिकायत पर थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की संगीनता को देखते हुए श्री वरुण दहिया सहायक पुलिस आयुक्त अपराध व सुरेंद्र सहायक पुलिस आयुक्त शहर, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक अरविन्द कुमार, प्रबंधक थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम, उप-निरीक्षक सुमित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम, उप-निरीक्षक ललित कुमार इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर व उप-निरीक्षक प्रमोद, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीमों की संयुक्त पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा उपरोक्त अभियोग में संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरुवार को 05 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान ऋषि पाल, कुलदीप, दीपक, सुनील व सोनू के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी ऋषिपाल व कुलदीप को सैक्टर-37डी, गुरुग्राम से तथा आरोपी दीपक, सुनील व सोनू को नजदीक आशीष वाटिका अमर कॉलोनी पटौदी रोड से काबू किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को काबू करने के लिए एक योजना के तहत पैसों का बैग रखा गया, जिसको लेने आए आरोपियों के साथ पुलिस टीम की झड़प हो गई, जिसमें उप-निरीक्षक सुमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार के हाथ में भी फ्रैक्चर आया है।
अपहरण से पहले रेकी भी की गई
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी सुनील दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उपरोक्त आरोपियों ने पहले अमन (पीड़ित) की रैकी की थी। इसके बाद उन्होंने अमन का अपहरण करके फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। बुधवार 23 अक्टूबर को जब अमन अपने दोस्त के साथ जा रहा था तो सैक्टर-15 पार्ट-2, गुरुग्राम के पास आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर अमन तथा उसके दोस्त का अपहरण कर लिया तथा उनको अमर कॉलोनी, गुरुग्राम में इनके द्वारा लिए हुए किराए के कमरे में बंधक बना कर रखा तथा एक करोड़ की फिरौती की मांग की।
आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी ऋषिपाल पर चोरी करने के संबंध में 01 अभियोग रोहतक, 02 अभियोग सोनीपत, 01 अभियोग हांसी व गैर इरादतन हत्या के मामले में (एक्सीडेंट में) 01 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। आरोपी सुनील पर मारपीट करने के संबंध में 01 अभियोग रोहतक में, गैर इरादतन हत्या के मामले में (एक्सीडेंट में) 01 अभियोग जींद में अंकित है। तथा आरोपी कुलदीप पर शस्त्र अधिनियम के तहत 01 अभियोग कैथल में अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 01 कार (सिलेरियो), 01 बाईक व एक बैग बरामद किया गया है।
पुलिस टीम को 1 लख रुपए इनाम की घोषणा
उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्यवाही करके पीड़ितों को आरोपियों से सकुशल छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर विकास कुमार अरोड़ा , पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने कार्यवाही में शामिल सभी टीमों की सराहना करते हुए उन्हें 01 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।
Comments are closed.