10 लाख के अवैध गांजा सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
कब्जा से 02 कार व 97 किलो 750 ग्राम अवैध गाँजा बरामद
गांजा राजस्थान से 9 लाख 70 हजार में खरीद कर लाए
नशीला पदार्थ रखने और बेचने के पहले ही चार मुकदमे दर्ज
यह गंजा राजस्थान से लाकर फरीदाबाद में करना था सप्लाई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 12 जुलाई । उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, इन्चार्ज अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सोहना तावडू रोड, सोहना से 02 गाड़ियों में सवार 04 व्यक्तियों को अवैध गाँजा सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की, जिनकी पहचान 1. अनिल शर्मा निवासी जवाहर कॉलोनी, फरीदाबाद, 2. साहिल अहमद निवासी गांव सिंगार नूंह वर्तमान निवासी जवाहर कॉलोनी, फरीदाबाद, 3. अनीश निवासी घासेड़ा, नूंह वर्तमान निवासी नजदीक मस्जिद नंबर-3 पहाड़ी, फरीदाबाद व 4. जुबेर निवासी बिसमबरा जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद के रूप में हुई।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा 02 कार (आई 20 व स्विफ्ट) में सवार उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 97 किलो 750 ग्राम अवैध गाँजा बरामद करने पर इसके खिलाफ थाना शहर सोहना, गुरुग्राम मैं एनडीपीएस की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा ये राजस्थान से 09 लाख 70 हजार रुपयों में खरीदकर लाए थे और फरीदाबाद में बेचना था, परन्तु फरीदाबाद पहुँचने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने इन्हें इस गाँजा सहित पकड़ लिया। ये काफी समय से गांजा बेचने की गतिविधियों में सम्मिलित थे। इन्होंने (आरोपियों) कार ( आई आई 20) में गांजा रखा हुआ था तथा दूसरी कार स्विफ्ट निगरानी करते हुए आगे-आगे चल रही थी।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिल के खिलाफ फरीदाबाद,दिल्ली में मादक पदार्थ रखने/बेचने व सप्लाई करने के सम्बन्ध में 04 अभियोग पहले भी अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करते हुए अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.