ऑटो में बैठा लूटपाट करने वाले 03 आरोपी एक घन्टे में दबोचे
ऑटो में बैठा लूटपाट करने वाले 03 आरोपी एक घन्टे में दबोचे
पीड़ित से छीना गया 01 मोबाईल फोन व 4500 नगदी भी मिली
वारदात में प्रयोग 01 ऑटो रिक्शा आरोपियों के कब्जा से बरामद
आरोपियों की पहचान ’सूरज कुमार, दीपक कुमार व विकास
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। बीती 18. नवंबर को पुलिस चौकी धनकोट, थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में उमेश ठाकुर नामक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत दी कि 17. नवंबर को समय लगभग रात 10 बजे यह हयातपुर जाने के लिए बस स्टैंड गुरुग्राम से एक ऑटो रिक्शा में बैठा था। जिस ऑटो में चालक सहित अन्य व्यक्ति भी थे। ऑटो रिक्शा चालक व उसके साथियों ने ऑटो रिक्शा एकान्त में ले जाकर उसके साथ मारपीट करके मोबाईल फोन, पर्स व नगदी लूटकर ले गए। इस सम्बन्ध में थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया किउप-निरिक्षक प्रदीप, इंचार्ज पुलिस चौकी धनकोट, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को सूचना मिलने के 01 घन्टे के अंदर ही 18.नवंबा को अशोक विहार फेस-2 सैक्टर-5, गुरुग्राम से पुलिस तकनीकी की सहायता से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान ’सूरज कुमार, दीपक कुमार व विकास’ के रूप में हुई।
पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया व 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से पुलिस पुछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया ऑटो रिक्शा आरोपी विनोद का है और उक्त दोनों आरोपी (सूरज व दीपक) इसके साथी है। ये सभी नशा करने के आदि है और उपरोक्त अभियोग में लूट की वारदात के अतिरिक्त ये पहले कई बार छोटी-मोटी चोरियां व छीनाझपटी की वारदातों को भी अंजाम दे चुके है। आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की ’वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 01 ऑटो रिक्शा पीड़ित से छीना गया 01 मोबाईल फोन व 4500 रुपयों की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद’ की गए है। आरोपियों को संडे को पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments are closed.