सड़क पर स्टंटबाजी करने के मामले में 03 आरोपी काबू किए
आरोपियों द्वारा स्टंट बाजी में इस्तेमाल की गई 03 कार बरामद
रोहन ने बीबीए, कृष्णा ने बीसीए व आरोपी हितेश की एमबीए तक पढ़ाई
स्टंटबाजी करके अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने का अपराध
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 01 अप्रैल । सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो जिसमें थाना बादशाहपुर , गुरुग्राम के क्षेत्र में चलती गाड़ी में एक थार व एक वरना कार चालक गाड़ी को गोल-गोल घुमाकर स्टंटबाजी कर रहे है, जिन्होंने स्टंटबाजी करके अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने का अपराध किया है। इसके संबंध में गुरुग्राम पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 03 आरोपियों को अभियोग में शामिल अनुसंधान किया। आरोपियों की पहचान रोहन यादव निवासी गांव फाजिलपुर झाड़सा, गुरुग्राम, कृष्णा यादव निवासी गांव फाजिलपुर झाड़सा गुरुग्राम व हितेश यादव निवासी सैक्टर-21 गुरुग्राम के रूप में हुई। उपरोक्त आरोपी रोहन व कृष्णा सगे भाई है। आरोपी रोहन ने बीबी ए , कृष्णा ने बीसीए तथा आरोपी हितेश ने एमबीए तक पढ़ाई की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 03 कार बरामद की गई।
Comments are closed.