अवैध हथियार सहित 03 आरोपी काबू किये
कब्जा से 01 पिस्टल व 05 जिंदा कारतूस बरामद किए गए
आरोपियों की पहचान उदय, तरुण व अजय के रूप में हुई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम: 18 जनवरी । पुलिस चौकी एमजी रोड, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एमजी रोड नजदीक विपुल अगोरा मॉल, गुरुग्राम से एक कार में सवार 03 व्यक्तियों को अवैध हथियार सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान उदय, तरुण व अजय सभी निवासी गांव गोकलगढ़, जिला रेवाड़ी के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 01 अवैध पिस्टल व 05 जिंदा कारतूस बरामद करने पर इनके खिलाफ पुलिस थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
Comments are closed.