खांडसा स्थित मजार में आग लगाने के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार
खांडसा स्थित मजार में आग लगाने के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलशन, विजय उर्फ जुल्माटो व ललित के तौर पर
फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 08 अगस्त । 05/06. अगस्त की रात को गुरुग्राम खांडसा में स्थित एक मजार में कुछ युवकों द्वारा आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया गया था। मजार में आग लगाने की वारदात के संबंध में थाना सैक्टर-37, गुरुग्राम में प्राप्त शिकायत पर दिनांक 06. अगस्त को धारा 153ए,188, 436, 34 आईपीसी के तहत अभियोग अंकित किया गया था।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर-37 व अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने उपरोक्त उपरोक्त अभियोग में संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 07 अगस्त को खांडसा, गुरुग्राम के रहने वाले 03 आरोपियों को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान गुलशन, विजय उर्फ जुल्माटो व ललित के रूप में हुई। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत में पेश किया जाएगा
Comments are closed.