6.6 करोङ में रजिस्ट्री कराने के मामले में 02 और आरोपी गिरफ्तार
6.6 करोङ में रजिस्ट्री कराने के मामले में 02 और आरोपी गिरफ्तार
फर्जी जीपीए और एनआरआई की करीब 40 करोङ की जमीन का मामला
आरोपियों की पहचान विनोद महेंद्रगढ़ व ओमवीर गुरुग्राम के रूप में हुई
विनोद को गुरुग्राम से तथा ओमवीर हाईवे किंग होटल बिलासपुर से काबू
इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 30 दिसंबर । 01.मार्च.2022 को पूर्ण मनचन्दा नामक व्यक्ति ने पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कार्यालय में एक लिखित शिकायत कुछ व्यक्तियों द्वारा एसपीआर रोड पर गाँव बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम में इसकी जमीन के जाली/फर्जी कागजात के आधार पर पंजीकृत कराकर हड़पने के सम्बन्ध में दी गई। गुरुग्राम पुलिस द्वारा शिकायत की जांच के बाद में 16. मार्च.2022 को जाली/फर्जी कागजातों के आधार पर जमीन पंजीकरण कराकर हड़पने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में धारा 120- बी 420, 467, 468, 471 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो और आरोपियों को 29. दिसंबर.2023 को काबू किया। आरोपियों की पहचान विनोद निवासी गांव धनोदा, महेंद्रगढ़ व ओमवीर निवासी गांव नरसिंहपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपी विनोद को गुरुग्राम से तथा आरोपी ओमवीर को नजदीक हाईवे किंग होटल बिलासपुर, गुरुग्राम से काबू किया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी विनोद ने फर्जी जीपीए के आधार पर चार कनाल जमीन की सेल डीड करवाई थी तथा सेल डेट करवाने के लिए रुपए आरोपी ओमवीर ने दिए थे।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुभाष चन्द, टोनी यादव, संजय गोस्वामी, भीम सिंह राठी व प्रदीप नामक पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा उपरोक्त दोनों आरोपियों सहित अब तक इस अभियोग में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
Comments are closed.