धोखाधङी से एटीएम बदल रुपए निकाले, 02 गिरफ्तार
धोखाधङी से एटीएम बदल रुपए निकाले, 02 गिरफ्तार
आारोपियों के कब्जा से 40 हजार रुपए किये बरामद
आरोपियों की पहचान ’मोहम्मद शोकिन व मोहम्मद नायूम
फतह सिह उजाला
पटौदी । बीती 9 जुलाई को पुलिस थाना पटौदी में एक व्यक्ति ने शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 05. जुलाई को उसने सब्जी मण्डी के पास एक्सिस बैंक के एटीएम से 5000 रूपए निकाले थे। उस दौरान एक लङके ने उसका कार्ड धाखे से बदलकर खाते से रुपए निकाल लिए। इस सम्बन्ध में धारा 420, 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूचना के आधार पर हेराफेरी करके कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले आरोपियों के 02 अन्य साथियों को 11. जुलाई को गांव आलीमेव से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान ’मोहम्मद शोकिन व मोहम्मद नायूम’ के रुप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये दोनों सी.एस.सी./मनी ट्रान्सफर का काम करते है। इनके एक अन्य साथी द्वारा धोखे से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल लिया था और इन्होनें उस कार्ड को स्वाईप करके पीङित के खाते से नगदी निकाल ली थी। पुलिस टीम द्वारा ’आरोपियों के कब्जा से 40 हजार रुपयों की नगदी भी बरामद’ की गई है।
मोबाईल चोर गिरफ्तार, 10 फोन बरामद
गुरूग्राम। 18. फरवरी को पुलिस चौकी फव्वारा चौक सोहना में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि तिकोना पार्क सोहना पर स्थित इसकी मोबाईल फोन रिपेयर की दुकान से दिनांक 17/18. फरवरी की रात शटर उखाड़कर दुकान से रिपेयर के रखे हुए मोबाईल, कंप्यूटर, चार्जर व लीड इत्यादि चोरी हो गए। इस सम्बन्ध में थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी करने वाले ’निसार उर्फ नासिर उर्फ नीस्सा’ को कल दिनांक 11.07.2022 को सोहना से गिरफ्तार किया गया। ’आरोपी के कब्जा से 10 मोबाईल फोन, 04 मोबाईल चार्जर व 05 ईयरफोन बरामद’ किए गए है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
एक मोटरसाईकिल व छीना मोबाइल फोन बरामद
गुरूग्राम। 10. जुलाई को एक महिला ने पुलिस चौकी झाड़सा में शिकायत दी कि यह सैक्टर-47 से अपने किराए के कमरे पर वापस जा रही थी । जब यह पैट्रोल पम्प सैक्टर-39 के पास वाली गली में पहुंची तो पीछे से एक लड़का मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया और इसके हाथ से इसका मोबाईल फोन छीनकर ले गया। इस सम्बंध में धारा 379। प्च्ब् के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस मामले में पुलिस चौकी झाड़सा की टीम ने मोबाईल छीनने वाले ’लायक राम’ को दिनांक 10. जुलाई को झाड़सा गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने दिनाँक 09/10. जुलाई की रात को थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम के एरिया से 01 मोटरसाईकिल चोरी की तथा इसके बाद उस मोटरसाईकिल पर सवार होकर इसने मोबाईल छीनने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम द्वारा ’आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाईल फोन बरामद’ किया गया है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।
Comments are closed.