लाखों की सैटरिंग गबन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
लाखों की सैटरिंग गबन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
कब्जा से 100 सैटरिंग प्लेट, 30 चैनल, 15 जैक व 30 हजार बरामद
आरोपियों की पहचान उदय शर्मा उर्फ रामू और विद्या राम शर्मा
गबन किये सैटरिंग के सामान की अनुमानित कीमत 5 लााख रूपए
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। बीती 12 जुलाई को पुलिस थाना सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में सैटरिंग के दुकानदार दीपक यादव ने शिकायत दी कि उसने कादीपुर औधोगिक क्षेत्र में, व एक साथी हरगोविन्द ने सरस्वती इन्कलेव में तथा दूसरे साथी महेश कुमार ने कादीपुर औधोगिक क्षेत्र, गुरुग्राम में सैटरिगं की दुकाने कर रखी है। एक उदय शर्मा उर्फ रामू नाम का व्यक्ति इन सभी से किराए पर सैटरिगं का सामान लेकर जाता था तथा वापिस दे जाता था। उदय शर्मा उर्फ रामू ने करीब 10-11 बार में इसकी दुकान से काफी सामान लेकर गया तथा कुछ सामान वापिस भी दे गया । कुल मिलाकर इसकी दुकान से रामू द्वारा लिए गए सामान में से सैटरिगं की लोहा प्लेट, लोहे के जैक, लोहे के चौनल (जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बनती है) बकाया थे। तो उदय शर्मा को सामान वापिस देने के लिए फोन किया, उसने कहा तेरा तथा तेरे दोनों साथियों का माल बेचकर यहां से पैसे लेकर भाग गया हूं। जिस सम्बन्ध में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक निरीक्षक समेर, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए सामान गबन करने वाले आरोपी ’उदय शर्मा’ को 05. सितंबर को बसई चौक, गुरुग्राम से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व आरोपी को अदालत से पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुए कि इसने अपने भाई के साथ मिलकर शिकायतकर्ता व उसके साथियों की दुकान से सैटरिंग का सामान किराए पर लेकर गबन किया था। पुलिस टीम ने तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी उदय शर्मा के साथी/भाई को 13. सितंबर को कादिपुर से गिरफ्तार करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान ’विद्या राम शर्मा’ के रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से कुल 100 सैटरिंग प्लेट, 30 चौनल, 15 जैक व 30 हजार रुपयों की नगदी बरामद’ की गई है तथा आरोपियों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments are closed.