01 किलो 700 ग्राम अवैध गाँजा सहित 01 गिरफ्तार
01 किलो 700 ग्राम अवैध गाँजा सहित 01 गिरफ्तार
गाँजा दिल्ली से अपने एक अन्य साथी से खरीदकर लाया
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। सोमवार 26. सिंतंबर को निरीक्षक आनन्द कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से गाँजा रखने/बेचने वाले एक युवक ’सलामुद्दीन’ को नजदीक सिग्नेचर चौक, गुरुग्राम से ’01 किलो 700 ग्राम गाँजा सहित’ काबू किया है। इसके विरूद्ध थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम मेंएनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा दिल्ली से अपने एक अन्य साथी से खरीदकर लाया था और इस गाँजा को मुनाफा कमाने के लिए पुड़िया बनाकर बेचता है। आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Comments are closed.