स्टॉक मार्केट में निवेश, पर ठगी के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जा से 25 बैंक खातों की पासबुक व 40 सिमकार्ड बरामद
आरोपी की पहचान शेर सिंह पटेल बस्ती बागु रोड़, सिरसा के रूप में हुई
आरोपी को न्यायालय में पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत स्टॉक मार्केट में निवेश कराने के नाम पर इसके साथ ठगी करने के सम्बन्ध में दी गई।शिकायत की जांच उपरान्त थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने पुलिस तकनीक की सहायता से उपरोक्त अभियोग में शनिवार को 01 आरोपी को सिरसा से काबू करने में सफलता हासिल की, आरोपी की पहचान शेर सिंह निवासी पटेल बस्ती बागु रोड़, जिला सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ यह अपने साथी के साथ बैंक में खाता खुलवाने का काम कर रखा है और इसके साथी ने ऑफिस किया हुआ है। यह बैंक खाता खुलवाकर अपने साथी को उपलब्ध करवाता था और इसका साथी उन बैंक खातों को आगे साईबर ठगों को उपलब्ध करवाता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 25 बैंक खातों की पासबुक व 40 सिमकार्ड बरामद किए गए है।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी को न्यायालय के सम्मुख पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.